India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच यादगार टी20 मुकाबले | Oneindia Sports

2021-03-10 9


Team India, led by Virat Kohli, has defeated England to make the Test series. Now both teams are ready to face each other in the T20 battle. The two will play a five-match T20 series from March 12. Both teams will be eyeing the T20 World Cup to be held at the end of the year in India and both will want to try their preparations. In such a situation, it is expected that there will be an exciting Matches between the two teams.



विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। अब दोनों टीमें टी-20 की जंग में एक-दूसरे के सामने उतरने को तैयार हैं। दोनों के बीच 12 मार्च से पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों की निगाहें भारत में साल के आखिरी में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप पर टिकी होंगी और दोनों ही अपनी तैयारियों को आजमाना चाहेंगी। ऐसे में उम्मीद की जा रही है की दोनों टीम के बीच एक रोमांचक देखने को मिलेगी।आइए एक नजर डालते हैं दोनों टीमों के बीच हुए कुछ यादगार मैचों पर जो आज भी सबके जहन में होगा।

#IndiavsEngland #T20IMatch #BestMatches